Posts

Redmi Mi note 3 Rs.1 Click and Book Now

Image
Filpkart Sale - Redmi दे रहा है Redmi Note 3 android Mobile वो भी सिर्फ 1rs में । अभी लेने के लिए Register करे redmi-1rs-offer.in . ऑफर केवल 1st 3000 registration के लिए उपलब्ध हैं । जल्दी करे । Visit just now  Click Here  Note :- Don't forget coupon Code - jbzfuu HURRY UP FRIENDS Limited offer Download app register and Click Mi note 3 sale

Success Ka Raaz

Image
एक दिन एक औरत अपने घर के बाहर आई और उसने तीन संतों को अपने घर के सामने देखा। वह उन्हें जानती नहीं थी। औरत ने कहा – “कृपया भीतर आइये और भोजन करिए।” संत बोले – “क्या तुम्हारे पति घर पर हैं?” औरत – “नहीं, वे अभी बाहर गए हैं।” संत –“हम तभी भीतर आयेंगे जब वह घर पर           हों।” शाम को उस औरत का पति घर आया और औरत ने उसे यह सब बताया। पति – “जाओ और उनसे कहो कि मैं घर आ गया हूँ और उनको आदर सहित बुलाओ।” औरत बाहर गई और उनको भीतर आने के लिए कहा। संत बोले – “हम सब किसी भी घर में एक साथ नहीं जाते।” “पर क्यों?” – औरत ने पूछा। उनमें से एक संत ने कहा – “मेरा नाम धन है”  फ़िर दूसरे संतों की ओर इशारा कर के कहा – “इन दोनों के नाम सफलता और प्रेम हैं। हममें से कोई एक ही भीतर आ सकता है। आप घर के अन्य सदस्यों से मिलकर तय कर लें कि भीतर किसे निमंत्रित करना है।” औरत ने भीतर जाकर अपने पति को यह सब बताया। उसका पति बहुत प्रसन्न हो गया और बोला –“यदि ऐसा है तो हमें धन को आमंत्रित करना चाहिए। हमारा घर खुशियों से भर जाएगा।” पत्नी – “मुझे लगता है कि हमें सफलता को              आमंत्रित कर

Teacher and students

Image
बड़ा ही धमाकेदार लतीफ़ा : एक बार एक स्कूल मास्टर ने अपनी क्लास के बच्चों से पूछा- "बच्चों, जिस तरह आज 20-20 क्रिकेट आने से क्रिकेट का मज़ा बढ़ गया, उसी तरह अगर तुम्हारी परीक्षाओं का तरीक़ा भी बदल दिया जाए तो किस तरह इन परीक्षाओं को ज़्यादा से ज़्यादा रोमांचक बनाया जा सकता है ?" सारे बच्चे चुप । किसी को कोई जवाब नहीं सूझा । जब काफ़ी देर तक कोई नहीं बोला तो पप्पू इस सवाल का जवाब देने के लिए खड़ा हो गया। मास्टर जी उसके ख़ुराफ़ाती दिमाग़ को जानते थे। एक बार तो उन्होंने आंखें तरेरीं और न चाहते हुए भी बोले - "अच्छा जल्दी से बताओ क्या सुझाव देना चाहते हो ?" पप्पू गम्भीर होकर बोला- "मास्टरजी हमारा पेपर एक घंटा 20 मिनट का होना चाहिए ।" मास्टरजी- "और क्या कहना चाहते हो ?" पप्पू- "हर बीस मिनट के बाद छात्रों को आपस में बातें  करने के लिए दो मिनट का "स्ट्रेटेजिक टाइम आउट" मिलना चाहिए ।" मास्टरजी- "और  बोलो ?" पप्पू - "बच्चों को परीक्षा के दौरान एक "free hit" भी मिलनी चाहिए, जिसमें बच्चे किसी भी एक सवाल का उत्तर

Important News

Image
महत्वपूर्ण समाचार SHARE करे और सबको भेजे ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ये याद रखिये की भारत मैं सबसे ज्यादा मौते कोलस्ट्रोल बढ़ने के कारण हार्ट अटैक से होती हैं। आप खुद अपने ही घर मैं ऐसे बहुत से लोगो को जानते होंगे जिनका वजन व कोलस्ट्रोल बढ़ा हुआ हे। अमेरिका की कईं बड़ी बड़ी कंपनिया भारत मैं दिल के रोगियों (heart patients) को अरबों की दवाई बेच रही हैं ! लेकिन अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो डॉक्टर कहेगा angioplasty (एन्जीओप्लास्टी) करवाओ। इस ऑपरेशन मे डॉक्टर दिल की नली में एक spring डालते हैं जिसे stent कहते हैं। यह stent अमेरिका में बनता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डॉलर (रू.150-180) है। इसी stent को भारत मे लाकर 3-5 लाख रूपए मे बेचा जाता है व आपको लूटा जाता है। डॉक्टरों को लाखों रूपए का commission मिलता है इसलिए व आपसे बार बार कहता है कि angioplasty करवाओ। Cholestrol, BP ya heart attack आने की मुख्य वजह है, Angioplasty ऑपरेशन। यह कभी किसी का सफल नहीं होता। क्यूँकी डॉक्टर, जो spring दिल की नली मे डालता है वह बिलकुल pen की spring की तरह होती है। कुछ ही महीनो में उस spring की दोनो

Ek Ladki Thi Raat Ko

Image
एक लड़की थी रात को office से वापस लौट रही थी . देर भी हो गई थी... पहली बार ऐसा हुआ . और काम भी ज्यादा था तो Time का पता ही नहीं चला . वो सीधे auto stand पहुँची . . वहाँ एक लड़का खड़ा था वो लड़की उसे देखकर डर गई . कि कहीं उल्टा सीधा ना हो जाए . तभी वो लड़का पास आया . और कहा - बहन तू मौका नहीं जिम्मेदारी है मेरी . और जब तक तुझे कोई गाड़ी नहीं मिल जाती . मैं तुम्हे छोड़कर कहीं नहीं जाऊँगा don't worry. . . वहाँ से एक auto वाला गुजर रहा था . लडकी को अकेली लड़के के साथ देखा . तो तुरंत auto रोक दिया और कहा - कहाँ जाना है मैडम ?? . --आइये मैं आपको छोड़ देता हूँ लड़की auto में बैठ गई। . रास्ते में वो auto वाला बोला - तुम मेरी बेटी जैसी हो । . इतनी रात को तुम्हें अकेला देखा तो auto रोक दिया। . आजकल जमाना खराब है ना . और अकेली लड़की मौका नहीं जिम्मेदारी होती है। . लड़की जहाँ रहती थी वो एरिया आ चुका था। . वो auto से उतर गई और auto वाला चला गया। . . लेकिन अब भी लड़की को दो 2 अंधेरी गलियों से होकर गुजरना था . वहाँ से चलकर

Aapka Aane Wala Kal - Zarur Padiye

Image
आने वाला कल    (जरूर पढ़े) एक बार मैं अपने अंकल के साथ एक बैंक में गया, क्यूँकि उन्हें कुछ पैसा कही ट्रान्सफ़र करना था। ये स्टेट बैंक एक छोटे से क़स्बे के छोटे से इलाक़े में था। वहां एक घंटे बिताने के बाद जब हम वहां से निकले तो उन्हें पूछने से मैं अपने आप को रोक नहीं पाया। अंकल क्यूँ ना हम घर पर ही इंटर्नेट बैंकिंग चालू कर ले? अंकल ने कहा ऐसा मैं क्यूँ करूँ ? तो मैंने कहा कि अब छोटे छोटे ट्रान्सफ़र के लिए बैंक आने की और एक घंटा टाइम ख़राब करने की ज़रूरत नहीं, और आप जब चाहे तब घर बैठे अपनी ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। हर चीज़ बहुत आसान हो जाएगी। मैं बहुत उत्सुक था उन्हें नेट बैंकिंग की दुनिया के बारे में विस्तार से बताने के लिए। इस पर उन्होंने पूछा अगर मैं ऐसा करता हूँ तो क्या मुझे घर से बाहर निकलने की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी? मुझे बैंक जाने की भी ज़रूरत नहीं? मैंने उत्सुकतावश कहा, हाँ आपको कही जाने की जरुरत नही पड़ेगी और आपको किराने का सामान भी घर बैठे ही डिलिवरी हो जाएगा और ऐमज़ॉन, फ़्लिपकॉर्ट व स्नैपडील सबकुछ घर पे ही डिलिवरी करते हैं। उन्होने इस बात पे जो जवाब मुझे दिया उसने मे