Posts

Showing posts with the label wwe

WWE Ke Sabse Bade Wrestler The Undertaker

Image
खेल डेस्क. डब्ल्यूडब्ल्यूई से तो सभी परिचित हैं। इंटरटेन करने का यह आधुनिक तरीके का खेल अब तक कई पहलवानों की जिंदगियां निगल चुका है। बहुत कम ही ऐसे मुकाबले होंगे जिनमें किसी पहलवान को चोट नहीं लगती होगी। 'डेडमैन' नाम से प्रसिद्ध अंडरटेकर से भला कौन परिचित नहीं होगा। अंडरटेकर का जन्म 24 मार्च 1965 को हुआ था। उनका पूरा नाम मार्क विलियम कैलावे है। छह फिट 9 इंच लंबी काया के मालिक अंडरटेकर इकलौते ऐसे पहलवान हैं जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में मानिया टूर्नामेंट में लगातार रिकॉर्ड 21 मैच जीता है। इसके अलावा अंडरटेकर के नाम दिसंबर 1991 से सितंबर 1993 तक बिना मैच गंवाए तीन खिताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। क्यों कहते हैं डेडमैन? अंडरटेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के इवेंट के दौरान कई बार कोमा में गए, लेकिन यह महान रेसलर हर बार मौत का चकमा देने में कामयाब हो गया। हर बार उन्होंने पहले की तरह वापसी की और विरोधी को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिंग में उनके खौफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छोटे-मोटे रेसलर तो पास ही नहीं आते थे। डब्ल्यूडब्ल्यूई में प्रदर्शन और खिताब रिंग में डेडमै

Brock Kis Se Ladenge Wrestlemania 32 me

Image
रैसलमेनिया एक इतना बड़ा पे पर व्यू है की WWE एक रैसलमेनिया खत्म होने के बाद से ही अगले साल की रैसलमेनिया के बारे में प्लैनिंग करना शुरू कर देता है। इस साल की रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर का सामना WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेन्स से हुआ था। वैसे तो लोगों को उम्मीद थी की इस बार ब्रॉक vs अंडरटेकर मुक़ाबला नहीं होने के कारण अगले साल की रेसलमेनिया में ये मैच ज़रूर होगा। लेकिन हैल इन ए सैल में इन दोनों बड़े स्टार्स का मुक़ाबला तय होने के बाद इस बात की संभावना कम ही है की रेसलमेनिया 32 में लोग इस बड़ी फाइट को देख पाएंगे। अगले साल की रेसलमेनिया डैलास में होनी है। अंडरटेकर vs ब्रॉक से अच्छा मुक़ाबला शायद ही कोई रहे, लेकिन फिर भी सूत्रों के अनुसार WWE ब्रॉक के विरुद्ध कुछ नामों पर विचार कर रहा है। जिनमें अभी के वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन सैथ रॉलिन्स का नाम सबसे आगे चल रहा है। इस नाम के साथ WWE इन नामों पर भी विचार कर रहा है: 1. सैथ रॉलिन्स 2. रोमन रेन्स 3. रॉक 4. स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन

Brock lesner jinko Abhi wo 5 chize haasil karni h

Image
रेसलिंग की दुनिया में बहुत ही कम ऐसे रेसलर हैं जो अथॉरिटी में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होते हैं। साथ इंडस्ट्री से इतना अपना तालमेल बनाकर रखते हैं। जब पिछले हम बीते दशक के रेसलरों पर नजर दौड़ाते हैं, तो लेसनर के जितना प्रभावी शायद ही कोई दूसरा रेसलर हो। NCAA डिवीज़न I का हैवीवेट ख़िताब जीतने के बाद से लेसनर हमेशा से “अनूठे” रेसलर के रूप में जाने जाते रहे हैं। उसके कुछ ही दिन बाद लेस्नर ने प्रो रेसलिंग को अपने करियर के रूप में चुना और बड़े स्टेज पर आ गये। यहाँ उन्होंने कई दिग्गज रेसलरों से मुकाबला किया। साल 2012 में WWE में वापसी करने के बाद लेसनर का सफर काफी प्रभावशाली रहा है। रेसलमेनिया 30 में उन्होंने अंडरटेकर को हराकर सबको चौंका दिया था। उसके बाद उन्होंने जॉन सीना और रोमन रेंस जैसों को भी पटखनी दे चुके हैं। लेसनर ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन में बहुत सारे रेसलरों को पछाड़ा था। उन्होंने सपनों से भी ज्यादा प्रो रेसलिंग में हासिल कर लिया है। हालाँकि लेसनर को अभी भी बहुत कुछ WWE में हासिल करना है। हम इस लेख के माध्यम से आपको यही बताना चाहेंगे: #5 WWE में खुद को सच्चा पहलवान साबित कर

Jeff Hardy Ne Diye Wapsi Ke Sanket

Image
रिक फ्लेयर से उनके पॉडकास्ट Woooo! से बात करते हुए हार्डी बॉय्ज़ के जैफ हार्डी ने अपनी चोट और TNA, WWE से जुड़े कई सवालों के बारे में खुलके बातें की। उन्होने अपने आने वाले समय के बारे में भी संभावनाओं पर बात की। घुटने की चोट पर हार्डी ने कहा,”28 अप्रैल को मेरा पाँव टूट गया था। पहले मुझे लगा की मैंने अपने दो पाँव तोड़ दिए हैं पर खुशकिस्मति से बाद में पता चला की मेरा बस एक ही पाँव टूटा है। पाँच महीनों बाद भी मेरा घुटना काफी सूजा हुआ रहा।” TNA के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा की ये उनका आखरी साल होगा। उसके बाद वो अपने ऑप्शन्स पर विचार करेंगे। उन्होने ये भी कहा की वो दो-तीन लड़ाइयाँ और लड़ेंगे और उसके बाद शायद वो इस चोट के लिए सर्जरी ले सकते हैं। WWE के बारे में बोलते हुए उन्होने कहा,”मुझे लगता है की यहाँ आने की काफी संभावना है। मुझे नहीं पता कब, लेकिन मुझे लगता है की मैट और मैं यहाँ आने के लिए तैयार हैं। फिर से डड्लीज़ के साथ लड़ना, हमारे लिए भी बड़ी बात होगी।” WWE अब काफी बड़े-बड़े और पुराने स्टार्स को यहाँ वापिस ला रहा है, उससे कहा जा सकता है की इन स्टार्स की वापसी अगर WWE में हो जा

Marne Ke Baad Kaise Zinda Ho Jaate Hain The Undertaker

Image
डब्ल्यूडब्ल्यूई से तो सभी परिचित हैं। इंटरटेन करने का यह आधुनिक तरीके का खेल अब तक कई पहलवानों की जिंदगियां निगल चुका है। बहुत कम ही ऐसे मुकाबले होंगे जिनमें किसी पहलवान को चोट नहीं लगती होगी। 'डेडमैन' नाम से प्रसिद्ध अंडरटेकर से भला कौन परिचित नहीं होगा। अंडरटेकर का जन्म 24 मार्च 1965 को हुआ था। उनका पूरा नाम मार्क विलियम कैलावे है। छह फिट 9 इंच लंबी काया के मालिक अंडरटेकर इकलौते ऐसे पहलवान हैं जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में मानिया टूर्नामेंट में लगातार रिकॉर्ड 21 मैच जीता है। इसके अलावा अंडरटेकर के नाम दिसंबर 1991 से सितंबर 1993 तक बिना मैच गंवाए तीन खिताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। क्यों कहते हैं डेडमैन? अंडरटेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के इवेंट के दौरान कई बार कोमा में गए, लेकिन यह महान रेसलर हर बार मौत का चकमा देने में कामयाब हो गया। हर बार उन्होंने पहले की तरह वापसी की और विरोधी को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिंग में उनके खौफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छोटे-मोटे रेसलर तो पास ही नहीं आते थे। डब्ल्यूडब्ल्यूई में प्रदर्शन और खिताब रिंग में डेडमैन के नाम

Khali Ki Academy Me Ready Hain New Wrestlers

Image
जालंधर-होशियारपुर रोड पर नौ किलोमीटर चलने के बाद गांव कंगनीवाल की एक इमारत से हाईवे तक आती जोर-जोर की दहाड़ और चीखें हर किसी का ध्यान खींच लेती हैं। यह दहाड़ ग्रेट खली की सीडब्ल्यूई (कांटीनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट) एकेडमी में विदेशी पहलवानों को धूल चटाने के लिए तैयार हो रहे खली के शेरों की है। फ्री स्टाइल कुश्ती में दुनिया भर में धाक जमाने वाले दिलीप सिंह राणा उर्फ खली ने डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) से अलग होने के बाद चार माह पहले एकेडमी खोली और अब यहां कई पहलवान तैयार भी कर लिए हैं। खली खुद पहलवानों को ट्रेंड कर रहे हैं। प्रोफेशनल तरीके से खोली गई देश की पहली एकेडमी में खली के 40 युवा ट्रेनिंग ले रहे हैं। इनमें लड़कियां भी हैं। पंजाब पुलिस से 2006 में नाता तोड़ने के बाद 2007 में विश्व चैंपियन बने खली कहते हैं कि नशा पंजाब की जवानी लील गया। अभी भी वक्त है। युवाओं में जोश है। मोगा के लवप्रीत व हरियाणा के सतिंद्र तथा चंडीगढ़ के अली इसके उदाहरण हैं जो डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए 1.4 करोड़ के करार पर अमेरिका गए हैं। उत्साहित खली कहते हैं, "जैसे-जैसे युवाओं को पता चल रहा है, वै

Khali VS Brock Lesner

Image
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) सुपर स्टार व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन विजेता ग्रेट खली ने अंतरराष्ट्रीय फाइटर ब्रोक लेंसनर के साथ मुकाबला करने की इच्छा जाहिर की है। यहां एक खेल मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ग्रेट खली ने बताया कि उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में बिग शो, केन, अंडरटेकर, जोन सीना सहित सभी बड़े खिलाड़ियों को हराया है। उनका मुकाबला कभी भी ब्रोक रेस्लर के साथ नहीं हुआ। उनका ध्यान अपनी गेम एकेडमी के युवाओं को प्रशिक्षण देना है। उन्होंने कहा कि वह अभी भारत से हजारों खली और पैदा करना चाहते है। इस लिए सारा फोकस गेम पर ही रहेगा। उन्होंने कहा कि अगले साल फरवरी में डब्ल्यूडब्ल्यूई के कई नामी पहलवान दिल्ली में भिड़ने आएंगे। वह सभी को फाइट के लिए चुनौती देंगे। उनके साथ देश की पहली महिला रेस्लर व सीडब्ल्यूई सुपरस्टार बोबी कौर उर्फ बीबी बुलबुल भी थीं।

WWE Ke Mahaan Wrestler Ne Liya MMA se Sanyas

Image
मियामी. चार बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन (WWE) ब्रॉक लेसनर ने मिक्सड मार्शल आर्ट्स (MMA) से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को अपने संन्यास की घोषणा की। अब वे सिर्फ WWE (वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट) के रिंग में ही फाइट करते दिखाई देंगे। इस साल वे जॉन सीना के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप में फाइट करते नजर आएंगे। 2014 में अंडरटेकर और जॉन सीना को हराकर मचा दिया था तहलका WWE करियर में लगभग 30 से अधिक खिताब अपने नाम करने वाले लेसनर ने 2014 में दो सबसे बड़ी फाइट लड़ी। पहली जॉन सीन के खिलाफ और दूसरी अंडरटेकर के नाम से मशहूर अंडरटेकर से। जॉना को रिंग में हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन का खिताब जीता, जबकि अंडरटेकर को हराकर रसेलमानिया का खताब अपनी झोली में डाला। यह पहला मौका था, जब रसेलमानिया के इतिहास में अंडरटेकर को हार मिली। MMA करियर रहा फ्लॉप ब्रॉक लेसनर का MMA करियर WWE की तुलना में फ्लॉप रहा था। वे तीन फाइट हारे, जबकि WWE में उन्हें ऐसे पहलवान की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिसे हरा पाना आसान नहीं है। टैग इवेंट में तो लेसनर के रिंग में जाते ही रेसलर भाग खड़े होते हैं।

Block Lesner Ke Andekhe Photos

Image
Brock Lesner The Beast - Brock Lesner WWE ke Sabse Khatarnaak Wrestler Hain. WWE me Brock lesner jaisa Or Koi Bhi Fighter nahi Hai. Brock Lesner Ke Naam Se WWE ke Chairman Vince Mcmahon Bhi kaapte Hai. Lekin iske bawajood bh Vince Mcmahon ke Ke Dusre Sabse Chahite Wrestler Brock Lesner Hi hai. Vince Mcmahon ke no.1 Chahite Wrestler The Undertaker hain. undertaker ke baad Brock lesner ka number aata hai. lekin Brock Lesner Ne Undertaker ko 2 bahot Hi bade match Haraye hai  1. match wrestlemania 30 is Match me Brock lesner ki jeet hui 2. match Hell in A cell me bhi Brock Lesner jeete isi Wajah se Brock Vince Mcmahon ke Chahite ban gaye Brock Lesner Ka agla Mukabla 2016 Pay Per View Royal Rumble me R.R Match Hone Ja Raha Hai 

John Cena Ke Childhood Photos

Image
John Cena In Chilhood - John Cena Ke Bachpan Ke Photos WWE ke Superstar Brock Lesner Ke Bachpan Ki Photo Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena In Chilhood - John Cena Ke Bachpan Ke Photos WWE ke Superstar Brock Lesner Ke Bachpan Ki Photo Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena In Chilhood - John Cena Ke Bachpan Ke Photos WWE ke Superstar Brock Lesner Ke Bachpan Ki Photo Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena In Chilhood - John Cena Ke Bachpan Ke Photos WWE ke Superstar Brock Lesner Ke Bachpan Ki Photo Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena In Chilhood - John Cena Ke Bachpan Ke Photos WWE ke Superstar Brock Lesner Ke Bachpan Ki Photo Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena In Chilhood - John Cena Ke Bachpan Ke Photos WWE ke Superstar Brock Lesner Ke Bachpan Ki Photo Dekhne Ke Liye  Click Kare

John Cena Ke Kuch Andekhe Photos

Image
John Cena Images Unseen John Cena Ki Andekhi Images  John Ke Bachpan Ki Photos Ko Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena Images Unseen John Cena Ki Andekhi Images  John Ke Bachpan Ki Photos Ko Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena Images Unseen John Cena Ki Andekhi Images  John Ke Bachpan Ki Photos Ko Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena Images Unseen John Cena Ki Andekhi Images  John Ke Bachpan Ki Photos Ko Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena Images Unseen John Cena Ki Andekhi Images  John Ke Bachpan Ki Photos Ko Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena Images Unseen John Cena Ki Andekhi Images  John Ke Bachpan Ki Photos Ko Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena Images Unseen John Cena Ki Andekhi Images  John Ke Bachpan Ki Photos Ko Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena Images Unseen John Cena Ki Andekhi Images  John Ke Bachpan Ki Photos Ko Dekhne Ke Liye  Click Kare John Cena Images Unseen John Cena Ki Andekhi Images 

WWE ka maza Hindi Me

Image
WWE in Hindi Janiye Apne favourite superstar keep bare me Ab Hindi me More informed  Click Here