WWE Ke Sabse Bade Wrestler The Undertaker
खेल डेस्क. डब्ल्यूडब्ल्यूई से तो सभी परिचित हैं। इंटरटेन करने का यह आधुनिक तरीके का खेल अब तक कई पहलवानों की जिंदगियां निगल चुका है। बहुत कम ही ऐसे मुकाबले होंगे जिनमें किसी पहलवान को चोट नहीं लगती होगी। 'डेडमैन' नाम से प्रसिद्ध अंडरटेकर से भला कौन परिचित नहीं होगा। अंडरटेकर का जन्म 24 मार्च 1965 को हुआ था। उनका पूरा नाम मार्क विलियम कैलावे है। छह फिट 9 इंच लंबी काया के मालिक अंडरटेकर इकलौते ऐसे पहलवान हैं जिन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई में मानिया टूर्नामेंट में लगातार रिकॉर्ड 21 मैच जीता है। इसके अलावा अंडरटेकर के नाम दिसंबर 1991 से सितंबर 1993 तक बिना मैच गंवाए तीन खिताब जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। क्यों कहते हैं डेडमैन? अंडरटेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के इवेंट के दौरान कई बार कोमा में गए, लेकिन यह महान रेसलर हर बार मौत का चकमा देने में कामयाब हो गया। हर बार उन्होंने पहले की तरह वापसी की और विरोधी को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिंग में उनके खौफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छोटे-मोटे रेसलर तो पास ही नहीं आते थे। डब्ल्यूडब्ल्यूई में प्रदर्शन और खिताब रिंग में डेडमै